सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। सड़क किनारे सूटकेस लेकर संदिग्ध खड़े युवक युवती को पुलिस देखते ही पसीना छूटने लगा। मामला जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र का है जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों दो सूटकेस में महंगी शराब भरकर ला रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से महंगी अंग्रेजी शराब की 28 बोतलों बरामद की हैं। दोनों रोड किनारे खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी करके पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान नरपत सिंह (21 वर्ष) निवासी डीसीएम कोटा, वर्तमान पता दादी का फाटक झोटवाड़ा और कोमल वर्मा (20 वर्ष) निवासी अयोध्या उत्तरप्रदेश हाल निवास निर्मल विहार करधनी के रूप में हुई। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब सवा 3 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दादी का फाटक के पास रोड किनारे लड़का-लड़की भारी सूटकेस के साथ खड़े हैं, दोनों ही किसी का इंतजार कर रहे हैं। दोनों के पास महंगी अंग्रेजी शराब है। सूचना पाकर मुरलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों से पूछा कि यहां क्या कर रहे हैं? दोनों ने जवाब देते हुए कहा कि हम तो जयपुर जा रहे हैं। पुलिस ने जब सवालों की बौछार की तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने सूटकेस की तलाशी ली।
आरोपी कोमल के सूटकेस में रेड लेबल व्हीस्की की 8 बोतल और ब्लैक लेबल व्हीस्की की 3 बोतलें मिलीं। आरोपी नरपत सिंह के सूटकेस में बैलेंटाइन व्हीस्की की 12 बोतलें और येगरमाइस्टर की 5 बोतल की मिलीं हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।