सीजी भास्कर, 31 जुलाई |
रायगढ़, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लापता ग्राम सचिव और पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई जयपाल सिंह सिदार का शव जंगल में कंकाल के रूप में मिला है। करीब तीन सप्ताह से लापता जयपाल सिंह की डेड बॉडी 30 जुलाई को लैलूंगा थाना क्षेत्र के सिसरिंगा जंगल में एक मंदिर के पास मिली, जो बुरी तरह सड़-गल चुकी थी। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान पाना भी मुश्किल था।
7 जुलाई से थे लापता, बेटे को स्कूल छोड़ने निकले थे
जयपाल सिंह सिदार, उम्र 43 वर्ष, ग्राम कटकलिया के निवासी और पाखर गांव में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत थे। 7 जुलाई की सुबह वे अपने छोटे बेटे को आत्मानंद स्कूल, लैलूंगा छोड़ने के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे। दिनभर उनकी कोई खबर न मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और अगले दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आखिरी लोकेशन मिली जशपुर में, 21 हजार के इनाम की घोषणा
परिजनों द्वारा की गई जांच में जयपाल का मोबाइल लोकेशन जशपुर में ट्रेस हुआ था। किसी भी प्रकार की जानकारी देने वालों के लिए परिवार ने ₹21,000 नगद इनाम की घोषणा भी की थी। इस बीच पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी थी।
जंगल में मिला सड़ा-गला शव, कपड़ों से हुई पहचान
30 जुलाई को सिसरिंगा गांव के जंगल में स्थित मंदिर के पास एक सड़ी-गली डेड बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को मिली। शव के पास हाफ शर्ट और नीले रंग की जींस पहनी हुई थी। सिर पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो चुका था और शरीर पर कपड़े चिपके हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया, जहां पुष्टि हुई कि यह जयपाल सिंह सिदार ही हैं।
3 संदिग्ध हिरासत में, एक की निशानदेही पर मिली बॉडी
पुलिस जांच में तेजी लाते हुए अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एक संदेही की निशानदेही पर ही शव बरामद किया गया। सभी संदिग्ध जयपाल के ही गांव कटकलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हत्या की गुत्थी और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की आशंका
अभी तक की जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह एक सुपारी किलिंग (Contract Killing) हो सकती है, जिसमें पैसे के बदले हत्या को अंजाम दिया गया हो। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस एंगल को पूरी तरह कन्फर्म नहीं किया है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।