नई दिल्ली। चर्चित फिल्म “द केरल स्टोरी” के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी फिल्म नहीं, बल्कि उस पर आधारित किताब “The Untold Kerala Story” चर्चा का विषय बनी हुई है। यह किताब दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लॉन्च की गई, जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसका विमोचन किया।
साहसिक विषय पर आधारित किताब
“द अनटोल्ड केरल स्टोरी” को फिल्म के निर्देशक सुधीप्तो सेन और लेखिका अंबिका जेके ने लिखा है। यह किताब उस मुद्दे पर गहराई से प्रकाश डालती है, जिसे अक्सर राजनीतिक रूप से संवेदनशील मानकर नजरअंदाज किया जाता रहा है। कार्यक्रम के दौरान विपुल शाह, लेखक, और कई प्रतिष्ठित मेहमानों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया
किताब लॉन्च के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“यह किताब केरल की जमीनी सच्चाई को सामने लाती है। ये सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि एक जरूरी बहस की शुरुआत है। मैं लेखक और फिल्म निर्माताओं को बधाई देती हूं कि उन्होंने इतनी साहसिक कोशिश की।”
द केरल स्टोरी: एक हिम्मती फिल्म
फिल्म “द केरल स्टोरी” पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। यह उन फिल्मों में रही जो देश के सामयिक और संवेदनशील मुद्दों को खुलकर सामने लाने का माद्दा रखती हैं। अब जब इसकी किताब लॉन्च हो चुकी है, माना जा रहा है कि यह भी रीडर्स के बीच व्यापक लोकप्रियता हासिल करेगी।