सीजी भास्कर, 16 फरवरी। थार में बैठे कुछ युवकों ने एक कपल के साथ बदसलूकी की जिसके चलते कपल ने गाड़ी रूकवाई और युवती ने मनचलों की जमकर खबर ली। बताया जा रहा है कि थार में बैठे युवकों ने बाइक सवार कपल को देखकर उन्हें मिडिल फिंगर दिखाने की गलती की। ऐसे में युवती का गुस्सा फूट पड़ा और वह मनचले युवकों की खटिया खड़ी करती हुई विडियो में नजर आई। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तथा लोग कमेंट कर युवती की बहादूरी के लिए शाबाशी भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि जयपुर की इस घटना के संबंध में पता लगा है कि थार में बैठे कुछ युवकों ने मानसरोवर के धन्वंतरि अस्पताल के पास रात लगभग पौने 11 बजे बाइक सवार कपल को देखकर उन्हें मिडिल फिंगर दिखाने की गलती की। इसके बाद यह मामला बिगड़ गया। मनचले थार सवारों ने न सिर्फ मिडिल फिंगर दिखाने की हिम्मत जुटाई बल्कि बाइक सवार लड़के की पिटाई भी कर दी। ऐसे में लड़की का गुस्सा फूट पड़ा और उसने थार रूकवा कर लड़कों को बाहर निकाला और जमकर खरी खोटी सुनाई।
विडियो में बदसलूकों का विरोध करती युवती ने सवाल किया कि तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं है क्या…? हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया लेकिन पुलिस को कई बार फोन करने के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।