Shop owner ने कहा – मिठाई बांध कर भी ले गए
सीजी भास्कर, 20 मई। मिठाई शॉप में घुस कर चोरी करने वाले आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। यह मामला रांची की एक मिठाई दुकान है जहां बिल्कुल अलग अंदाज में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
आज से ठीक तीन दिन पहले 17 मई यानि शनिवार की रात को चोर दुकान में घुसे और 80 हजार रुपए नगद सहित कई सामान गायब कर दिया। यहां चोरों ने न सिर्फ मिठाई खाई बल्कि नाच- नाचकर चोरी के वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी में कैद चोरों का डांस साफ बता रहा है कि वो अपने चोरी के इस पेशे को खूब एंजॉय कर रहे हैं। उन्हें किसी कानून का कोई खौफ नहीं था। बिल्कुल तनाव में भी नहीं हैं, लिहाजा डांस कर रहे हैं। चोरी के चोरी के इस नए अंदाज की चर्चा जोरो पर है।
चोरी की जानकारी मिलने के बाद भोला मिष्ठान भंडार एंड रेस्टोरेंट के मालिक पंकज गुप्ता ने जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो फुटेज देखकर सभी हैरान रह गए।
रेस्टोरेंट के किचन से गुजरते समय दोनों चोरों ने जमकर डांस किया। अशोक गुप्ता ने बताया कि चोरों ने मिठाई सहित कई तरह के पकवानों का नुकसान किया है।
सीसीटीवी फुटेज में चोर कहीं मिठाई खाते तो कहीं कोल्ड ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। रेस्टोरेंट के मालिक अशोक गुप्ता ने बताया कि चोरों ने जितनी मिठाई खाई नहीं उससे कहीं ज्यादा नुकसान कर दिया है। वे काफी सारी मिठाई अपने साथ बांधकर भी ले गए।
मामले को लेकर अशोक गुप्ता ने पंडरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिखाई दे रहे हुलिए तलाश रही है।