पानी में पड़ा दिखा युवक, मच गई अफरा-तफरी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से Tinku Viral Reel Incident सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। वीरपुर बांध पर एक युवक करीब दो घंटे तक पानी में बिना हिले-डुले पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने उसे मृत समझ लिया और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई।
पुलिस आते ही खड़ा हो गया युवक
गिरवाई थाना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने आवाज लगाई तो अचानक युवक पानी से उठ खड़ा हुआ और भागने लगा। यह नजारा देखकर भीड़ दंग रह गई।
घंटों तक जिसे लोग लाश मान रहे थे, वही अचानक पानी से निकलकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर थाने पहुंचाया।
रील बनाने का था प्लान
थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम टिंकू बताया। वह ग्वालियर जिले के आरोन इलाके का रहने वाला है। टिंकू ने कबूल किया कि उसने यह सब सिर्फ सोशल मीडिया रील (Social Media Reel Incident) बनाने के लिए किया था।
उसका कहना था कि कुछ अलग करने की चाह में वह पानी में लेट गया था, लेकिन स्थिति बिगड़ गई और लोग उसे सचमुच मृत मान बैठे।
पुलिस से मांगी माफी
थाने में टिंकू ने पुलिस से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में वह ऐसी हरकत नहीं करेगा। पुलिस ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सिर्फ रील और लाइक्स (Likes & Views Craze) के लिए इस तरह का खतरनाक स्टंट करना न केवल अपनी जान जोखिम में डालता है, बल्कि समाज में डर और अफरा-तफरी का माहौल भी बनाता है।