सीजी भास्कर, 31 अगस्त : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान देने पर पश्चिम बंगाल की TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Controversial Statement) के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज हुई है। महुआ मोइत्रा ने कहा था कि अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।
सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद रायपुर के निवासी गोपाल सामंतों ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Controversial Statement) के खिलाफ FIR की गई है। FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत हुई। मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
ये नक्सलवादी और आतंकवादियों की भाषा
महुआ मोइत्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल उग्रवादी, वामपंथी, विचारधारा, नक्सलवादी और आतंकवादियों की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। विपक्षी संगठन के लोग जानबूझकर लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा के बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। घुसपैठियों के प्रति नरमी दिखाना बताता है कि विपक्षी नेता तुष्टीकरण की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। 29 अगस्त को नादिया जिले में सांसद ने विवादित टिप्पणी की।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को नादिया जिले में घुसपैठ के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए तृणमूल सांसद ने कहा कि मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है।
सांसद ने कहा कि वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है।
महुआ ने कहा कि यदि गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारतीय सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं कि बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? सांसद ने कहा कि हमारी और आपकी गलती है। यहां तो बीएसएफ है, हम भी उनसे डरकर रहते हैं। बांग्लादेश हमारा दोस्त है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है। यह बयान राजनीतिक और सुरक्षा दोनों स्तरों पर विवाद पैदा कर रहा है और रायपुर पुलिस FIR की जांच कर रही है।