सीजी भास्कर 3 सितम्बर
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों का खौफ एक बार फिर सामने आया है। कुख्यात D-2 गैंग के शार्प शूटर टायसन पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित ने हाल ही में ऑपरेशन महाकाल के तहत एक एसीपी और उसके गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत को वापस लेने के लिए टायसन ने बीच सड़क पर रोककर खुलेआम धमकी दी।
सड़क पर रोकी कार, बोला – “शिकायत वापस लो…”
मामला 27 अगस्त का है। प्रवीण कुमार शुक्ला उर्फ मनोहर शुक्ला ने बताया कि वह एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराकर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान उनकी कार के आगे और बगल में दो बाइक आकर रुकीं। बाइक सवारों में टायसन भी शामिल था। उसने कार रुकवाकर धमकी देते हुए कहा –
“टायसन की गोली नाम और पता नहीं पूछती पंडित जी… शिकायत वापस ले लो, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।”
धमकी देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
एसीपी और गैंग पर लगे गंभीर आरोप
पीड़ित शुक्ला ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने कानपुर में तैनात रहे एक एसीपी और उसके साथ जुड़े लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का मामला उठाया था। यह मामला एसआईटी जांच में लंबित है।
आरोप है कि दुबे गैंग से मिलकर एसीपी और उसके लोग अवैध गतिविधियों में शामिल थे। इसी शिकायत को वापस लेने के लिए टायसन ने दबाव बनाया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने शूटर टायसन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि टायसन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी भी की, लेकिन धमकी देने के बाद से वह फरार बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैनात की गई है।