सीजी भास्कर, 13 मई। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के गिधौरी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुलेनी में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने महानदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Unidentified Body Found) तैरते हुए देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में तेज़ी से फैल गई, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण सुबह-सुबह नदी में नहाने पहुंचे थे, तभी उन्होंने नदी के बीचोंबीच एक शव (Unidentified Body Found) को बहते हुए देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गिधौरी थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष और ऊंचाई करीब 5 फीट 8 इंच बताई जा रही है। शव पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया मामला डूबने या प्राकृतिक कारणों से मौत का प्रतीत हो रहा है। अनुमान है कि शव चार से पांच दिन पुराना है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही मृतक की पहचान के लिए आस-पास के थानों को सूचना दे दी गई है। लापता व्यक्तियों की सूची के आधार पर जांच की दिशा तय की जा रही है। थाना प्रभारी, गिधौरी ने बताया कि “मामला संदिग्ध जरूर है, लेकिन अब तक कोई अपराध के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है।”