सीजी भास्कर, 23 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा (Unity March Chhattisgarh) में शामिल होने के लिए गुजरात जाने वाले छत्तीसगढ़ के 68 युवाओं के दल को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये युवा सरदार पटेल की कर्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक आयोजित पदयात्रा (Statue of Unity Walk) में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन के अधीन क्षेत्रों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी अदम्य इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प ने भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि रियासतों का विलय भारत की एकता का वह मजबूत आधार है, जिसने देश को आज की स्थिरता प्रदान की।
उन्होंने बताया कि विगत दिनों वे गुजरात के केवड़िया में आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए। वहां पर भारत की सांस्कृतिक एकता की जीवंत झलक देखने को मिली। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, विविधता और व्यंजनों का भव्य प्रदर्शन (Chhattisgarh Culture Showcase) भी किया गया था।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 26 नवंबर से 06 दिसंबर तक चलने वाले इस यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ देशभर के जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे, जो राज्य के लिए गर्व की बात है (National Integration Programme)।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक और भौगोलिक एकता के निर्माण (Unity March Chhattisgarh) में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने रियासतों के ऐतिहासिक विलय को भारत की अखंडता की नींव बताया। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक अवसर बताया। जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने युवाओं को अपने संबोधन में उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राष्ट्रीय पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, जी. वेंकट राव, श्याम नारंग, राहुल टिकरिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
