भारत के रेल इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) से चार नई Vande Bharat Express ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये नई ट्रेनें बनारस–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली, और एर्नाकुलम–बेंगलुरु मार्गों पर दौड़ेंगी।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “विकसित भारत का सपना मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिना अधूरा है। पुल, सड़क या ट्रेनें केवल निर्माण नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति की रीढ़ हैं।” उन्होंने कहा कि आज भारत का हर कोना विकास के नए आयाम छू रहा है और modern transportation network इस बदलाव का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर है विकास की आधारशिला: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के हर विकसित देश की सफलता के पीछे infrastructure development की सबसे बड़ी भूमिका रही है। भारत भी अब उसी दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “जब किसी देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मज़बूत होता है, तो उसका सामाजिक और आर्थिक ढांचा दोनों मजबूत होते हैं।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में आज Vande Bharat, Namo Bharat और Amrit Bharat जैसी आधुनिक ट्रेनों के जरिए रेल सेक्टर को एक नया स्वरूप दिया जा रहा है, जो न सिर्फ़ यात्रियों को सुविधा देगी बल्कि देश की regional connectivity को भी और मज़बूत बनाएगी।
नई Vande Bharat Express से यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, नई Vande Bharat Express ट्रेनों के परिचालन से यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
विशेष रूप से Banaras–Khajuraho Vande Bharat Express धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी, जबकि अन्य रूट्स पर चलने वाली ट्रेनें regional development और व्यापारिक गतिविधियों को नई रफ़्तार देंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीर्थस्थलों का विकास अब केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी, चित्रकूट और प्रयागराज जैसे स्थानों पर आने वाले श्रद्धालु अब स्थानीय अर्थव्यवस्था में हज़ारों करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं।
‘विकसित भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम
मोदी ने कहा कि भारत का लक्ष्य सिर्फ़ विकास नहीं, बल्कि sustainable progress है। उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क का विस्तार “नए भारत” की आत्मनिर्भर सोच का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि “जो देश अपने परिवहन तंत्र को आधुनिक बना लेता है, वह भविष्य की रफ़्तार तय करता है। भारत अब उसी दिशा में आत्मविश्वास के साथ बढ़ रहा है।”
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
रेलवे की नज़र में यह लॉन्च क्यों है विशेष
भारतीय रेलवे ने बताया कि इन चार नई Vande Bharat Express ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
ये ट्रेनें पर्यावरण के अनुकूल, ऊर्जा-सक्षम और तेज़ रफ़्तार यात्रा की मिसाल पेश करेंगी।
