🟠 पसरा व्यवसायियों से युवा मोर्चा ने साझा की खुशियां
सीजी भास्कर, 13 जुलाई। गोल मार्केट वैशाली नगर की एकमात्र सब्जी मंडी में आज की शाम बेहद खुशनुमा दिखाई पड़ी। एक ओर चबूतरे पर हरी और ताजी सब्जियां लेकर पसरा लगाए बैठे व्यवसायी हंसी खुशी खरीददारी करने आए ग्राहकों को खुशखबरी दें रहे हैं तो दूसरी तरफ युवा मोर्चा के टीम इनका मुंह मीठा कराते इनका हाल चाल लेती दिखाई पड़ी।
दरअसल वर्षों से दिक्कतों का सामना कर रहे इस सब्जी मंडी के लोग लंबे समय से सुविधाएं मांगते रहे मगर हर बार बात आई गई हो गई। कुछ दिन पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) ने मार्केट और पसरा लगाए लोगों का दर्द महसूस किया और तत्काल प्रस्ताव बनवाकर 10.69 लाख रूपये स्वीकृत करवा आज निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी कर दिया है।
आपको बता दें कि मक्खी मच्छर से परेशान चबूतरा पर दुकान लगाए बैठे व्यवसायियों को बरसात के दिनों काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
बारिश से ये अपनी सब्जियों को बचाने पालीथीन और छातों पर आश्रित थे। तेज बारिश इनके लिए खासी मुसीबत बनती रही है।

लेकिन आज ये खुश हैं क्योंकि बहुत जल्द इनके चबूतरों पर ग्रेनाइट पत्थर और सिर पर विशालकाय शेड बन जाएगा जिसका शुभारंभ रविवार की दोपहर को विधायक ने कर दिया है।

भूमिपूजन के बाद ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाप जोख कर शेड निर्माण कार्य की पूरी योजना तैयार हो गई है। जिसकी जानकारी लगते ही शाम से ही मंडी पहुंचे पसरा व्यवसायियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।

वो सभी मार्केट के अन्य व्यवसायियों और ग्राहकों से चर्चा में मशगूल थे तभी भारतीय जनता युवा मोर्चा वैशाली नगर मंडल के अध्यक्ष विनय सेन, उपाध्यक्ष यश सोनी, अर्पित तिवारी, हिमांशु जोशी, मंत्री सिद्धार्थ राजपूत, ओम बेलूरकर, शिवम चौहान, दिशान्त कुर्रे, केतन भाटिया, जय देवांगन, अमरेश, अर्जुन निर्मलकर, वासु, विशाल, हर्षपाल सहित मोर्चा की पूरी टीम मार्केट पहुंच गई।

टीम ने सब्जी और मार्केट व्यवसायियों को मिठाई खिला कर उनसे खुशियां साझा की।
