सीजी भास्कर, 25 जुलाई |
रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर के एक फाइव-स्टार होटल से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में एक युवती को ड्रग्स लेते हुए देखा जा सकता है। वह ₹500 के नोट पर सफेद पाउडर (संभावित कोकीन या एमडीएमए) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है।
वीडियो की लोकेशन और डीटेल्स
यह वीडियो गंज थाना क्षेत्र के एक बड़े होटल का बताया जा रहा है। वीडियो करीब 2 मिनट 30 सेकंड लंबा है, जिसे संभवतः कमरे के बाहर से चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया गया है। क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि युवती होटल रूम के अंदर किसी से फोन पर बात करते हुए ड्रग्स का सेवन कर रही है।
ड्रग्स का इस्तेमाल खुलेआम – होटल प्रबंधन पर उठे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल होटल प्रबंधन पर उठ रहा है। क्या बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ऐसे लोगों को कमरे देना अब आम बात हो गई है? या होटल कारोबारी केवल मुनाफे के लिए नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं?
यह मामला एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि रायपुर जैसे शहरों में भी ड्रग्स नेटवर्क गहराई से फैल चुका है। होटल, कैफे और पब अब मस्ती नहीं, नशे के अड्डे बनते जा रहे हैं।
ड्रग्स का नाम ‘कोकीन’ लेकिन बिकता है ‘केक’, ‘जालिम’ और ‘चॉकलेट’ के नाम से
जांच एजेंसियों के मुताबिक, MDMA, कोकीन, LSD जैसे खतरनाक नशे अब कोड वर्ड्स में बिक रहे हैं। बाजार में इन्हें ‘केक’, ‘चॉकलेट’, ‘जालिम’, ‘मज़ा’ जैसे नामों से बेचा जाता है, जिससे आम लोग भ्रमित हो जाएं और ड्रग्स पैडलर्स को पहचानना मुश्किल हो जाए।
क्या होता है MDMA?
MDMA (3,4-methylenedioxy-methamphetamine) एक सिंथेटिक ड्रग है, जो आमतौर पर ‘एक्सटेसी’ या ‘मॉली’ के नाम से जानी जाती है।
- कीमत: लगभग ₹15,000 प्रति ग्राम
- प्रभाव: मानसिक उत्तेजना, तेज़ दिल की धड़कन, हल्की मतिभ्रम (hallucination)
- जोखिम: ज़्यादा डोज़ लेने पर दौरे, हार्ट अटैक और मौत तक हो सकती है
पुलिस क्या कर रही है?
फिलहाल रायपुर पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच में जुटी है। होटल से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए हैं और युवती की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।