सीजी भास्कर, 29 सितंबर। छत्तीसगढ़ में एक सरपंच ने युवक को तालिबानी सजा दी। युवक के हाथ बाँधकर डंडे से उसकी बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। वहीं गांव के लोग तमाशा देखते रहे और युवक की पिटाई का (Viral Video) वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना सामने आने के बाद अब इस वीडियो को लेकर सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।
बताया जा रहा है कि आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को परिजनों ने बांधकर पीटा। इस दौरान प्रेमी को बचाने आई प्रेमिका पर भी डंडे बरसाए गए। युवक को लाठी-डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना चलगली थाना क्षेत्र की है और इसका (Viral Video) तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की है। युवक की पिटाई गांव के सरपंच ललन सिंह धुर्वे द्वारा की गई, जो (Viral Video) वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। पिटाई से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं ग्रामीणों द्वारा बनाई गई यह (Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन सवाल यह है कि जब गाँव का सरपंच ही कानून हाथ में ले और इस तरह की तालिबानी सजा दे, तो आम लोगों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे रहेगी। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है।