सीजी भास्कर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam Dress Code 2025) ने आगामी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा (Rural Health Worker Exam) के लिए ड्रेस कोड को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर काले, नीले, हरे और मरून रंग के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी।
व्यापमं ने यह कदम बीते कुछ महीनों में केंद्रों पर ड्रेस कोड को लेकर हुई अव्यवस्था और अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए उठाया है। अब केवल हल्के रंग के सादे कपड़े ही परीक्षा में मान्य रहेंगे।
कपड़ों में नहीं होनी चाहिए जेब, बटन या धातु की चीजें
व्यापमं द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि उम्मीदवार ऐसे सादे कपड़े पहनें जिनमें जेब, बटन या मेटल आइटम न हों, कपड़ों का रंग हल्का और सादा हो, कोई डिजाइन, प्रिंट या एक्सेसरीज़ शामिल न हो। यह नियम पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू होगा।
(Vyapam Dress Code 2025) पिछली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को हुई थी परेशानी
बीते महीनों में हुई कई प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अस्पष्ट ड्रेस कोड के कारण कई उम्मीदवारों को केंद्रों पर कपड़े बदलने पड़े, युवतियों की बालियां, चूड़ियां और दुपट्टे उतरवाए गए, कुछ को गहरे रंग के कपड़ों के चलते परीक्षा केंद्र में प्रवेश तक नहीं मिला। अभ्यर्थियों ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताई थी और व्यापमं से स्पष्ट दिशा-निर्देश की मांग की थी। अब नए नियम लागू कर व्यापमं ने इन आशंकाओं को खत्म कर दिया है।
9 नवंबर को होगी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा
व्यापमं ने बताया कि 9 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा में प्रदेशभर से हजारों उम्मीदवार शामिल होंगे। नए ड्रेस कोड नियमों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को सुरक्षित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाना है। व्यापमं ने बीते तीन महीनों में आठ से अधिक प्रतियोगी परीक्षाएं कराई हैं। नियमों की अस्पष्टता को लेकर छात्र संगठनों ने आंदोलन भी किया था।
अब व्यापमं ने ड्रेस कोड को लेकर स्पष्टता दी है ताकि भविष्य की परीक्षाओं में कोई विवाद न हो। परीक्षार्थियों ने कहा कि यह निर्णय “देर से सही, लेकिन राहत भरा कदम” है। स्पष्ट दिशा-निर्देशों से अब किसी भी परीक्षा केंद्र पर अनावश्यक भ्रम की स्थिति नहीं बनेगी।
