सीजी भास्कर, 20 जुलाई |
बिलासपुर:
व्यापमं द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा रविवार को बिलासपुर के 17 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। हालांकि, परीक्षार्थियों को कठिन और जटिल प्रश्नों ने परेशान कर दिया। छात्रों का कहना है कि अधिकांश समय प्रश्नों को समझने में ही चला गया, जिससे उत्तर देने में दिक्कत हुई।
कठिन सवालों ने बिगाड़ा गणित
100 अंकों की परीक्षा में 90% थ्योरी और मात्र 10% संख्यात्मक (न्यूमेरिकल) प्रश्न थे। वहीं, करीब 75% सवाल टेक्निकल विषयों से जुड़े थे, जिससे नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले परीक्षार्थियों को खासी दिक्कत आई। एक-एक प्रश्न को समझने में काफी समय लग गया, जिससे कई परीक्षार्थी पूरे पेपर हल नहीं कर सके।
हाईटेक नकल कांड के बाद सुरक्षा चाकचौबंद
14 जुलाई को हुई हाईटेक नकल की घटना के बाद इस परीक्षा में सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई थी। परीक्षा केंद्रों के गेट बंद करने के बाद पुलिस की निगरानी में परीक्षा कराई गई। सभी परीक्षार्थियों को हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश मिला। पुरुष और महिला पुलिस कर्मी हर केंद्र पर तैनात रहे।
डार्क कपड़ों पर रोक, महिला परीक्षार्थी को लौटाया गया
सरकंडा स्थित एक केंद्र में एक महिला परीक्षार्थी को गहरे रंग के कपड़े पहनने पर प्रवेश से रोक दिया गया। व्यापमं के निर्देश अनुसार परीक्षार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना था। बाद में कपड़े बदलने के बाद ही उसे परीक्षा देने दी गई।
बेल्ट, जूते और मोबाइल रहे बैन
परीक्षा में जूते, बेल्ट, मोबाइल, घड़ी, टोपी, स्कार्फ, झुमके, बैग तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहे। मुस्लिम और सिख परीक्षार्थियों के लिए अलग जांच प्रक्रिया अपनाई गई। सभी को हाफ शर्ट और टी-शर्ट पहनने के निर्देश थे।
सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना हुआ अनिवार्य
व्यापमं ने इस बार NEET जैसी सख्ती बरतते हुए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली, लेकिन केंद्र के गेट 9:45 बजे ही बंद कर दिए गए।
हर कमरे में लगे जैमर
परीक्षा को निष्पक्ष और नकलरहित बनाए रखने के लिए हर रूम में जैमर लगाए गए थे। परीक्षा के दौरान पुलिस कर्मी लगातार परिसर में गश्त करते रहे।
परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े
सुरक्षा: जैमर, डिटेक्टर, हथियारबंद पुलिस, CCTV
परीक्षा केंद्र: 17
परीक्षार्थी: लगभग 5987
समय: 10:00 AM से 12:15 PM
प्रश्न पैटर्न: 75% टेक्निकल, 25% नॉन-टेक्निकल