सीजी भास्कर, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ में आगामी दो-तीन दिनों तक आकाश मेघमय रहेगा। सूर्य के दर्शन नहीं होने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है। अधिकांश स्थानों पर हल्की से माध्यम एवं कुछ जगह पर भारी से अति वर्षा होने की चेतावनी दी गई।
मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर गंगानगर, हिस्सार, देहली, हरदोई, देहरी, पुरूलिया और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल 1 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। प्रदेश 01 अगस्त से 3 अगस्त तक वर्षा की गतिविधि प्रबल रहने की संभावना है।