सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। देश के अधिकांश हिस्सों के लोगों को हल्की सिहरन (Weather Forecast) महसूस होने लगी है। देश के उत्तरी राज्यों में मानसून ने अलविदा कह दिया है और ठंड भी बढ़ने लगी है। वहीं, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में आने वाले दो चार दिनों में भी मानसून सिस्टम स्लो हो गया है। लेकिन केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजधानी के किसी भी इलाके में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज किसी भी तरह की कोई बारिश (Weather Forecast) का दौर शुरू नहीं होने वाला है। मौसम विभाग की तरफ से यहां पर बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। साथ ही तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
यूपी में मिलेगी बारिश से राहत
उत्तर प्रदेश में बारिश से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के सभी जिलों में ग्रीन जोन जारी किया गया है। जिसका मतलब है कि किसी भी जगह पर बारिश नहीं होगी। लेकिन आने वाले हफ्ते में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। ग्रामीण इलाकों में अभी से सुबह और शाम ठंड महसूस होने लगी है।
बिहार में भी महसूस होने लगी ठंड
बिहार के मौसम की बात करें तो, यहां पर भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है। सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की ठंड से सिहरन महसूस हो रही है।
उत्तराखंड में नहीं है बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में किसी भी तरह की बारिश (Weather Forecast) की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग की तरफ से अब उत्तराखंड में भी ग्रीन जोर जारी किया गया है। उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य पहाड़ी राज्यों में ठंड पड़ने लगी है।
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों से मानसून (Weather Forecast) लगभग विदा हो चुका है। हालांकि, दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और कांकेर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।