बिहार के नवादा से क्राइम की ऐसी खौफनाक खबर सामने आई है, जिसकी हर कहीं चर्चा हो रही है. यहां 40 साल की महिला का शव मिला तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया. जांच हुई तो पता चला कि महिला 24 दिन से लापता था. उसे मार डालने का आरोप जिस पर लगा है, वो कोई और नहीं बल्कि महिला की बहू ही है. महिला अपनी बहू के साथ इलाज करवाने गई थी. इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं था.
मृतका की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी किरण देवी के रूप में हुई. उसका कंकाल उसके मायके नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव से सटे गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरा गांव के पहाड़ से कंकाल बरामद हुआ है. 8 जून को वो इलाज करवाने के लिए बहू के साथ घर से निकली थी.
कंकाल की पहचान उसके कपड़े, पर्स, घर की चाबी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और लॉकेट से हुई है. जानकारी के मुताबिक, गांव के दो युवक उस तरफ दातुन तोड़ने के लिए गए हुए थे और इस दौरान उन्होंने वहां कंकाल देखा और इसकी सूचना गांव में दी. देखते ही देखते यह खबर काफी तेजी से फैली. इसके बाद फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके से बरामद महिला के आधार कार्ड और बैंक पासबुक के आधार पर नारदीगंज थाने और मेसकौर थाने को संपर्क किया. जहां उसके परिजन पहुंचे और उसकी पहचान की.
बहू संग गई थी इलाज कराने
परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहू काचो देवी के साथ 8 जून को नवडीहा गांव से तुंगी इलाज कराने के लिए गई हुई थी. बहु घर लौट गई मगर सास नहीं लौटी. जब घर वालों ने उससे पूछा तो वह बोली- सासू मां साथ में तो गई थीं मेरे, मगर पता नहीं फिर कहां चली गईं. कई दिन तक परिवार उसकी खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चला. अंत में परिजनों ने स्थानीय थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई.
बेटे ने की थी लव मैरिज
अब 3 जुलाई को उसका कंकाल पहाड़ के पास बरामद हुआ है. परिजनों ने किरण देवी की बहू काचो देवी पर ही हत्या का आरोप लगाया है. क्योंकि उसने उसके बेटे सनी कुमार से लव मैरिज की थी, जिसका मृतक महिला विरोध कर रही थी. फिलहाल, पुलिस ने कंकाल को बरामद कर जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है. महिला की हत्या किसने की और क्यों की? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.