सीजी भास्कर 7 सितम्बर
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस खास मुलाकात के दौरान जगद्गुरु ने आमिर खान को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का संदेश भी दिया।
छह घंटे चली आध्यात्मिक चर्चा
सूत्रों के अनुसार, आमिर खान के अनुरोध पर जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य उनके मुंबई आवास पहुंचे। यहां रात्रिभोज के दौरान दोनों के बीच करीब छह घंटे तक चर्चा चली। इस दौरान आमिर खान ने उपनिषद, धर्म, राष्ट्रधर्म और निजधर्म जैसे गूढ़ विषयों पर गुरु से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
राष्ट्रधर्म की व्याख्या से प्रभावित हुए आमिर
आमिर खान ने कहा कि वे जगद्गुरु की राष्ट्रधर्म और निजधर्म की व्याख्या से अत्यंत प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने जमीन पर बैठकर गुरु से मार्गदर्शन लिया और पूरी श्रद्धा के साथ उनकी बातें सुनीं। गीता भेंट मिलने पर आमिर खान ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा – “अरे वाह”।
धर्म और सनातन का प्रचार-प्रसार
जगद्गुरु सतीशाचार्य, महर्षि महेश योगी परंपरा के संत माने जाते हैं। वे देशभर में धर्म और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। उनका मानना है कि फिल्म स्टार्स का प्रभाव समाज पर गहरा होता है,
इसलिए उन्होंने आमिर खान को गीता भेंट कर अपेक्षा जताई कि वे अपनी फिल्मों के माध्यम से धर्म और संस्कृति की सही छवि प्रस्तुत करें।
जगद्गुरु ने कहा – “गीता हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ है। हर भारतीय को इसे पढ़ना चाहिए।”