रायपुर |
अक्सर कहा जाता है कि “अच्छे इलाज के लिए अच्छे पैसे चाहिए” — और यही सोच हमारे समाज में एक खाई बना देती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के दो युवाओं – अभिषेक सिंह ठाकुर और यश दुबे – ने तय कर लिया कि इलाज अब लक (भाग्य) नहीं, सबका हक बनेगा।
यहीं से शुरुआत हुई कलरवा हेल्थकेयर फाउंडेशन की — एक ऐसी पहल जो हर आम इंसान को बेहतर और भरोसेमंद इलाज, टेस्ट, दवाइयों और मेडिकल इमरजेंसी की सुविधा दिलाने की दिशा में काम कर रही है।
क्या है कलरवा?
कलरवा एक डिजिटल हेल्थ नेटवर्क है जो लोगों को देशभर के हॉस्पिटल, लैब्स, मेडिकल स्टोर्स, ब्लड बैंक और इमरजेंसी सेवाओं से जोड़ता है — वो भी किफायती दाम पर।
ये सिर्फ एक एनजीओ या संस्था नहीं है, बल्कि एक सोच है जो कहती है कि “इलाज किसी पर बोझ न बने।”
कलरवा के ज़रिए क्या-क्या मिल सकता है?
- अस्पताल की सुविधा
कलरवा के मेंबर देशभर के अस्पतालों में कैशलेस इलाज या डिस्काउंट के साथ इलाज करवा सकते हैं। - डायग्नोस्टिक टेस्ट में छूट
ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, MRI जैसी जांचों पर अच्छी छूट मिलती है। यानी बीमारी पकड़ना अब जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। - दवाइयों पर बचत
कलरवा से जुड़े मेडिकल स्टोर्स में दवाओं पर छूट मिलती है — और वो भी भरोसेमंद ब्रांड्स पर। - ब्लड बैंक से मदद
ज़रूरत के वक्त ब्लड की व्यवस्था हो या कोई इमरजेंसी हो — कलरवा की टीम तुरंत एक्टिव होती है। - 24×7 मेडिकल हेल्पलाइन
कभी भी, किसी भी समय – एक कॉल या मैसेज पर मेडिकल गाइडेंस और मदद मिलती है।
किसने शुरू किया कलरवा?
कलरवा की शुरुआत अभिषेक सिंह ठाकुर और यश दुबे दो दोस्तों ने की। दोनों का मानना है कि हेल्थकेयर को लेकर जो डर और दूरी है, वो खत्म होनी चाहिए।
अभिषेक कहते हैं:
“अगर कोई सिर्फ इसलिए इलाज नहीं करवा पाया क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे — तो सिस्टम से ज़्यादा हम भी दोषी हैं।”
यश का कहना है:
“हमें बड़े-बड़े बदलाव नहीं चाहिए, बस इतना काफी है कि किसी की ज़िंदगी बच जाए।”
अब तक कितने लोग जुड़े हैं?
5,000+ से ज़्यादा मेंबर्स
हॉस्पिटल्स से टाईअप
मेडिकल स्टोर्स का नेटवर्क
हेल्पलाइन सपोर्ट
कई शहरों और गांवों में एक्टिव सेवा
कैसे जुड़ सकते हैं?
कलरवा से जुड़ने के लिए कोई लंबा प्रोसेस नहीं —
आप वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के ज़रिए मेंबर बन सकते हैं। जल्द ही मोबाइल ऐप भी आ रहा है जिससे चीज़ें और आसान हो जाएंगी।
कलरवा का मकसद बहुत सिंपल है —
“हर ज़रूरतमंद को इलाज मिले, वो भी इज्ज़त के साथ और बिना आर्थिक बोझ के।”
छोटे शहरों और गांवों में जहां मेडिकल फैसिलिटी आज भी दूर की बात लगती है, वहां कलरवा जैसी पहल उम्मीद बनकर सामने आई है।
📞हेल्पलाइन: +91-9039035377
🌐 वेबसाइट: www.kalarvahealthcarefoundation.org (Demo)
📲 “जल्द आ रहा है कलरवा मोबाइल ऐप”