सीजी भास्कर 4 मई महाराष्ट्र में नागपुर शहर के महल इलाके में एक युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया, जिससे इलाके में अफरातफरी फैल गई. युवती ने सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज और मारपीट कर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न की. लड़की के शराब के नशे मे होने की बात सामने आई है.दरअसल मामला तब बढ़ा जब युवती अपनी कार को गलत दिशा में चला रही थी और पीछे से आ रहे एक दुपहिया वाहन से उसकी कार की टक्कर हो गई. इसके बाद वह कार से उतरकर चिल्लाने लगी-
‘मेरी गाड़ी को टक्कर क्यों मारी?’ युवती की बाइक सवार युवकों से कहासुनी हो गई. मामला गालीगलौच तक पहुंचा. शराब के नशे मे धुत लड़की गालियां देने लगी.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में ले लिया. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए इलाके मे ट्रैफिक जाम भी हुआ.
कोतवाली पुलिस थाने में युवती के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. नागपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिखता है कि शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहने ये लड़की पहले लड़कों से बहस करते हुए उनकी बाइक की चाबी छीन लेती है.
लोग उसे चाबी लौटाने को कह रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं. इसके बाद जब पुलिस बुलाई जाती है तो वह पुलिस वालों से खूब बहस करती है और कार से उतरने से मना करती है. वीडियो में हंगामे के चलते सड़क जाम दिख रही है