सीजी भास्कर, 24 जुलाई। एक महिला ने पति को पहले नींद की गोलियां दीं और फिर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पूछताछ में टूट गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया है कि महिला का बरेली में अपने चचेरे देवर के साथ प्रेम संबंध था।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि रविवार शाम करीब 4.15 बजे संजय गांधी अस्पताल से निहाल विहार थाना पुलिस को एक युवक की मौत की सूचना मिली। पुलिस पहुंची, तो पता चला कि मृतक मो. शाहिद उर्फ इरफान का भाई जफर हुसैन उसे अस्पताल लेकर आया था। यहां जांच में युवक के पेट में चाकू के तीन घाव मिले। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
छानबीन के दौरान उसकी पत्नी फरजाना ने बताया कि उसके पति को आनलाइन सट्टे की लत थी और वह लगातार हार रहा था, जिससे वह कर्ज में डूब गया था। उसने कई गोलियां खाईं और उल्टी भी की थी। कर्ज से परेशान होकर उसने खुद को चाकू मारकर जान दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने इसे हत्या करार दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो फरजाना शुरू में इधर-उधर की बातें करती रही।
पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया और जांच की। मोबाइल की हिस्ट्री से पता चला कि उसने यूट्यूब पर हत्या करने के तरीके की वीडियो देखी थी। गूगल पर भी इसको सर्च किया था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। फरजाना ने बताया कि शादी के बाद से वह पति से खुश नहीं थी और इस वजह से हत्या की योजना बनाई। रविवार को उसने पति को खाने में नशे की गोलियां दीं। बाद में नशा होने पर पेट में चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी।
वर्ष 2022 में हुई थी शादी
फरजाना और शाहिद की शादी 2022 में हुई थी। फरजाना शाहिद से सात साल छोटी थी। दोनों का परिवार मूलरूप से बरेली का है। शाहिद वेल्डर का काम करता था। शादी के बाद फरजाना दिल्ली आ गई, लेकिन वह अपने पति से खुश नहीं थी। वैवाहिक जीवन से नाखुश फरजाना की धीरे-धीरे बरेली में रहने वाले चचेरे देवर से नजदीकी बढ़ती चली गई। पुलि हत्या में चचेरे देवर की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।