सीजी भास्कर, 02 सितम्बर : वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सख्त कदम उठाते हुए बलौदाबाजार वनमंडल ने एक बड़ी कार्रवाई (Wildlife Poaching Prevention) को अंजाम दिया। देवपुर वन परिक्षेत्र की टीम ने 31 अगस्त की रात कसौंदी बीट में गश्त के दौरान शिकार की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी 11 केवी बिजली लाइन से जीआई तार जोड़कर वन्य प्राणियों को मारने की साजिश रच रहे थे।
कार्रवाई के दौरान जीआई तार, दवाइयों की खाली शीशियाँ, लकड़ी की खूंटी, प्लास्टिक पाइप और बांस की डांगिनी जब्त की गई। वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने बताया कि यह सफलता हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक और रात्रिकालीन गश्त की सुदृढ़ व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से संभावित शिकार रोका गया, जो वन विभाग की सजगता और तत्परता (Forest Department Action) को दर्शाता है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बालाराम बरिहा (50 वर्ष), गणेशराम बरिहा (28 वर्ष) और गुनसागर बरिहा (51 वर्ष) के रूप में हुई, जो सभी ग्राम कुम्हारी, थाना राजादेवरी, जिला बलौदाबाजार निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
वन मंत्री केदार कश्यप ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से वन्य प्राणियों की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आमजन और युवाओं से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी विभाग को दें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही जंगल और वन्यजीवों की रक्षा (Wildlife Conservation) संभव है।