भोपाल। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) में आगामी चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बार की चर्चा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया का नाम सबसे आगे चल रहा है। वर्तमान में आर्यमन ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं और MPCA की कमान संभालने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
चुनाव की घोषणा 2 सितंबर को
एसोसिएशन के चुनाव की आधिकारिक घोषणा 2 सितंबर को होने वाली है। फिलहाल किसी और दावेदार का नाम सामने नहीं आया है। अगर आगामी दिनों में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं उभरता, तो माना जा रहा है कि महान आर्यमन सिंधिया निर्विरोध अध्यक्ष बन सकते हैं।
परिवार की क्रिकेट में लंबी परंपरा
महान आर्यमन सिंधिया इस पद पर आना जारी रखते हैं, तो वे सिंधिया परिवार के तीसरे सदस्य होंगे जिन्होंने MPCA की अध्यक्षता संभाली। उनके दादा स्वर्गीय माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही इस पद पर रह चुके हैं। यह परिवार मध्य प्रदेश क्रिकेट में लंबे समय से अपनी छाप छोड़ता रहा है।
एमपीएल की शुरुआत और क्रिकेट में योगदान
महान आर्यमन ने हाल के वर्षों में एमपीएल (Madhya Pradesh Premier League) की शुरुआत की, जो आईपीएल की तर्ज पर खेली जाती है। दो सीजन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं और अब सभी की निगाहें MPCA चुनाव पर टिकी हैं।
शाही परंपरा में सिंधिया परिवार की भागीदारी
सिंधिया परिवार की धार्मिक और शाही परंपरा भी लंबे समय से चली आ रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और महान आर्यमन इस साल उज्जैन में शाही सवारी में शामिल होंगे। यह परंपरा 1732 में राणोजी सिंधिया के समय से चल रही है और आज भी सिंधिया परिवार इस क्रम को निभा रहा है।