18 मार्च 2025 :
छावा के बाद इस साल अगर किसी की फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है तो वह सलमान खान की सिकंदर है। फिल्म के टीजर ने फैंस को इतना एक्साइटेड कर दिया था कि तब से ही ऑडियंस इस इंतजार में बैठी है कि इसका ट्रेलर कब आएगा। हालांकि अब भी ईद पर रिलीज होने वाली इस मूवी का काफी काम बाकी है।
ईद और भाईजान का नाता एक-दूसरे से काफी पुराना है। हर साल ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ सलमान खान की फिल्मों का इंतजार रहता है। इस साल बॉलीवुड के सुल्तान ईद के मौके पर फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस के साथ काम कर रहे हैं। सलमान खान का फिल्म से पहला लुक शेयर करने के बाद मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया था।
ईद पर रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ का बज बना रहे और ऑडियंस की एक्साइटमेंट कम न हो, इसके लिए मेकर्स एडी से चोटी का दम लगा रहे हैं। हालांकि, मेकर्स समय से काफी पीछे चल रहे हैं, अब तक मूवी का ट्रेलर भी सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो पाएगी, या ‘सिकंदर’ सलमान खान अपने फैंस का दिल तोड़ देंगे।