सीजी भास्कर, 16 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस विधायक दल की इसे लेकर रायपुर में कल बैठक भी हुई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था, धान खरीदी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की बात कही। कांग्रेस इसे लेकर सदन में हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाएगी। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कई पूर्व विधायक मंत्री शामिल हुए। बैठक से कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष का यह रूख इस बार शीतकालीन सत्र को अवश्य
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सेशन 20 दिसंबर तक चलेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज सोमवार से हो रही है। इसमें कुल चार बैठकें होंगी. 18 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन गुरु घासीदास जयंती है। यही वजह है कि इस बार विधानसभा में कुल चार बैठकें होंगी। विधानसभा सत्र के पहले दिन आज राज्यसभा के पूर्व सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 2024 के अनुपूरक आय विनियोग पर चर्चा होगी।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य के वेतन भत्तों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन होगा। कैबिनेट की बैठक में हाल के किए गए संशोधन के प्रारुप को भी विधानसभा में पेश किया जा सकता है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को मीटिंग की थी जबकि इस सत्र में विपक्ष की क्या रणनीति होगी, इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस ने भी बैठक की थी।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन में गर्मी देखने को मिल सकती है। विपक्ष राज्य में धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहा है। इस मुद्दे पर सदन में सियासी संग्राम देखने को मिल सकता है। विपक्ष की तरफ से लगातार कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है। इसका असर भी सदन में दिख सकता है।
विधानसभा का रजत जयंती वर्ष इस बार मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को हुई थी। इस लिहाज से विधानसभा के रजत जयंती वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। रजत जयंती वर्ष 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक मनाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान शीतकालीन सत्र के पहले दिन सभी विधायकों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से किया जाएगा। छाया चित्रों की प्रदर्शनी के आलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा।
रजत जयंती वर्ष के दौरान पूरे साल हर महीने कुछ न कुछ कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। 16 दिसंबर 2024 विधानसभा सत्र का पहला दिन होगा। माननीय सदस्यों का स्वागत नर्तक दल के माध्यम से विधानसभा के प्रवेश द्वार में किया जाएगा। बजट सत्र 2025 के दौरान माननीय सदस्यों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। यह जानकारी डाक्टर रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ने दी है।
उन्होंने बताया कि सदन में माननीय सदस्यों को संबोधित करते हुए वहां महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाएगा। बजट सत्र में हमारा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रपतिजी को आमंत्रित करके विधायकों को संबोधित करें। माननीय सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इसमें बाहर के कलाकार नहीं बल्कि विधायक ही हिस्सा लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के मौके पर विद्यार्थियों को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शुक्रवार के दिन राज्य के सभी 10वीं 12वीं और कॉलेज के लगभग 100 छात्राओं को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे साल भर चलेगा. साल भर होने वाले आयोजन में पत्रकारों के लिए संगोष्ठी, महिला विधायकों और महिला संगठनों की महिलाओं को बुलाकर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। अगस्त 2025 में संभावित मानसून सत्र के दौरान प्रदेश की ख्याति नाम कलाकारों से जुड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।