सीजी भास्कर, 04 सितंबर। मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। त्योंथर न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को डाक से एक धमकी भरा पत्र मिला है।
इस पत्र में बदमाश ने खुद को कुख्यात डकैत हनुमान का साथी बताते हुए जज से 5 अरब रुपये की फिरौती मांगी है। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
पोस्ट ऑफिस से आया धमकी भरा पत्र
जानकारी के अनुसार, यह पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह के नाम से भेजा गया है।
पत्र में लिखा है कि जज को जिंदा रहना है तो 5 अरब रुपये 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे उत्तर प्रदेश के बड़गड़ जंगल में पहुंचाने होंगे।
जज ने दर्ज कराई शिकायत
धमकी मिलने के बाद न्यायाधीश ने मामले की शिकायत सोहागी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 308(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस टीम आरोपी की तलाश में प्रयागराज रवाना हो चुकी है।
फिलहाल यह जांच की जा रही है कि पत्र भेजने वाला वास्तव में वही है जिसका नाम पत्र में दर्ज है या किसी ने उसकी पहचान का गलत इस्तेमाल किया है।
डकैत हनुमान का जिक्र
पत्र में जिस डकैत हनुमान पटेल का हवाला दिया गया है, उसकी करीब 25 साल पहले पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। ऐसे में आरोपी द्वारा खुद को उसके गिरोह का साथी बताना कई सवाल खड़े करता है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले का असली मकसद आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही साफ हो पाएगा।