सीजी भास्कर, 02 नवंबर। एक महिला ने सीढ़ियों पर बैठ पहले गुटखा खाया और फिर 22वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कासारवडवली इलाके में हीरानंदानी एस्टेट में पेनिकल बिल्डिंग की 22वीं मंजिल से महिला के छलांग लगाने के पीछे एक चौकाने वाली वजह सामने आई है।
आपको बता दें कि महिला इस बिल्डिंग में काम करने आई थी, वह एक मरीज का इलाज करने के लिए बिल्डिंग में आई और एक्सेस कार्ड का इस्तेमाल कर 22वीं मंजिल पर पहुंची। यहां सीढ़ियों पर बैठकर उसने गुटखा खाया फिर 22वीं मंजिल से छलांग लगा दी। यह दिल दहला देने वाली घटना बीते गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है।
बताया जा रहा है कि इस महिला के पति और बच्चे दोनों ही एक बेहद गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। बीमारी के चलते परेशान महिला ने यह कदम उठाया। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि महिला का पति किडनी की बीमारी से पीड़ित है और बच्चे को आंखों की गंभीर बीमारी है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं होने से महिला खर्चों के कारण तनाव और मानसिक तनाव के कारण अवसादग्रस्त थी। लगातार हो रही इस बीमारी से तंग आकर महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया। इस घटना से हीरानंदानी एस्टेट में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती अनुमान है कि डिप्रेशन के कारण महिला ने आत्महत्या की है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला के यह कदम उठाने के पीछे कोई और वजह तो नहीं है।