सीजी भास्कर 30 जनवरी Women Assault Case Tamanar Police Action : थाना तमनार क्षेत्र के ग्राम पाता में महिला और उसके पिता के साथ हुई मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद तमनार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की।
फेरीवाले से विवाद बना हिंसा की वजह
पीड़िता ने बताया कि 26 जनवरी को वह अपने मायके ग्राम पाता में मौजूद थी, तभी एक फेरीवाला चादर बेचने गांव पहुंचा। इसी दौरान गांव का खीरसागर यादव फेरीवाले से गाली-गलौच करने लगा। महिला के पिता ने बीच-बचाव कर स्थिति शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बात यहीं नहीं थमी।
महिला और पिता के साथ मारपीट
बीच-बचाव से नाराज खीरसागर यादव और आनंद यादव ने महिला व उसके पिता के साथ अपशब्द कहे और मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता मानसिक रूप से आहत हो गई, जिसके बाद उसने तमनार थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
कानूनी धाराओं में मामला दर्ज
महिला की शिकायत पर थाना तमनार में भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 296, 351(2), 115(2), 3 और 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने बयान और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर अपराध को संज्ञेय मानते हुए कार्रवाई की।
त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों—खीरसागर यादव (31 वर्ष) और आनंद यादव (40 वर्ष), निवासी ग्राम पाता—को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को विधिवत न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में कानून का संदेश
इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर स्पष्ट संदेश गया है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।




