सीजी भास्कर, 18 नवंबर। महिला वनडे वर्ल्डकप 2025 के टीम इंडिया की जीत के बाद फैंस महिला प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) के चौथे सीजन को लेकर और ज्यादा उत्साहित हैं। अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, WPL 2026 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख ऑफिशियली घोषित कर दी गई है। इस मेगा इवेंट में सीनियर और युवा खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। फ्रेंचाइजी की कोशिश अपनी स्क्वाड को मजबूत करने पर होगी।
(WPL Auction 2026) इस दिन होगा ऑक्शन
महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन आयोजन 27 नवंबर को दिल्ली में होगा। इस एक दिन के हाई-वोल्टेज इवेंट में सभी पांच फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत बनाने के लिए बोली लगाएंगी। टूर्नामेंट के पहले ऑक्शन एक अहम कदम है जिससे हर टीम की ताकत का अंदाजा लगेगा।
WPL की हर फ्रेंचाइजी को 18 खिलाड़ियों की टीम तैयार करने की अनुमति है। कुल पांच टीमों में 73 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। ऐसे में कई इंटरनेशनल क्रिकेटर और घरेलू टैलेंट इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
पर्स राशि भी आई सामने
ऑक्शन से पहले किस टीम के पास कितनी पर्स राशि बची हुई है, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। सबसे ज्यादा राशि यूपी वॉरियर्स के पास और सबसे कम दिल्ली कैपिटल्स के पास है। इसका मतलब है कि यूपी की टीम खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगा सकती है, वहीं दिल्ली को सोच समझकर बोली लगानी होगी।
यूपी वॉरियर्स के पास 14.5 करोड़, गुजरात जायंट्स के पास 9 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पास 6.15 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 5.75 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स के पास 5.7 करोड़ रुपये की परस राशि है। वहीं बात करें इस मेगा इवेंट को देखने की तो आप इसे स्टार स्पोर्ट नेटवर्क या फिर जिओ हॉटस्टार पर घर बैठे देख सकते हैं।
