सीजी भास्कर, 08 जुलाई : टीम इंडिया ने बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड (WTC Points Table) पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकलमें भारत की पहली जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को 12 WTC अंक मिले और उसका पॉइंट परसेंटेज (PCT) 50.00 हो गया। अब टीम टेबल में इंग्लैंड के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर मौजूद है।
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया टीम है, जिसने वेस्टइंडीज को उसी के घर पर खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में दो मैचों में हराया। ऑस्ट्रेलिया 24 पॉइंट्स के साथ टेबल में शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराया। श्रीलंका के 2 मैच में एक ड्रॉ और एक जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं। 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल की शुरुआत श्रीलंका-बांग्लादेश के पहले मैच से हुई थी।
पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर भारत और चौथे स्थान पर इंग्लैंड है। पांचवें नंबर पर बांग्लादेश और छठे पर वेस्टइंडीज है। वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अभी तक डब्ल्यूटीसी साइकल की शुरुआत नहीं की है।
लॉर्ड्स टेस्ट पर रहेगी नजर (WTC Points Table)
अब सभी की नजर इंग्लैंड और भारत के बीच 10 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर होगी। यह मुकाबला WTC टेबल में शुरुआती रेस को और रोमांचक बना सकता है। भारत का टारगेट जीत की लय को बरकरार रखते हुए तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाना होगा।