सीजी भास्कर 18 जनवरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने कंटेंट क्रिएटर्स और लेखकों के लिए ऐसा दांव खेला है, जिसने डिजिटल दुनिया में हलचल मचा दी है। X Long-Form Article Reward के तहत एक बेहतरीन लॉन्ग-फॉर्म आर्टिकल लिखने पर 1 मिलियन डॉलर, यानी करीब 9 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है।
विवादों के बीच लेखन पर बड़ा भरोसा
यह घोषणा ऐसे समय पर सामने आई है जब X और उसके AI प्रोडक्ट Grok को लेकर कई देशों में बहस और प्रतिबंध की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद Elon Musk Strategy यह साफ संकेत देती है कि X अब प्लेटफॉर्म पर गहरे, विचारोत्तेजक और असरदार लेखन को फिर से केंद्र में लाना चाहता है।
क्या है इनाम जीतने की असली शर्त
कंपनी के मुताबिक, अगले पेआउट पीरियड में X पर प्रकाशित सबसे बेहतरीन लॉन्ग-फॉर्म आर्टिकल को यह इनाम दिया जाएगा। लेख कम से कम 1,000 शब्दों का होना जरूरी है और उसे X की Verified Home Timeline पर मिलने वाले इम्प्रेशंस के आधार पर आंका जाएगा।
कौन ले सकता है इस रेस में हिस्सा
यह प्रतियोगिता 16 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे PT से शुरू होकर 28 जनवरी 2026 की रात 11:59 बजे PT तक चलेगी। फिलहाल X Writing Competition केवल अमेरिका में मौजूद यूजर्स के लिए सीमित रखी गई है, जिसे लेकर वैश्विक क्रिएटर्स में भी चर्चा तेज है।
किन बातों पर होगी सीधी कार्रवाई
X ने साफ कर दिया है कि लेख पूरी तरह ओरिजिनल होना चाहिए। नफरत, धोखाधड़ी, भ्रामक जानकारी, भड़काऊ भाषा या किसी व्यक्ति और संस्था को बदनाम करने वाला कंटेंट मान्य नहीं होगा। Content Policy X के तहत प्लेजरिज्म और ऑटोमेटेड या AI-सपोर्टेड लेखन को अयोग्य माना जा सकता है।
क्रिएटर्स की कमाई का नया रास्ता
हाल ही में X ने अपना आर्टिकल फीचर सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए खोल दिया है। इसके जरिए प्लेटफॉर्म पर सीधे लंबे लेख प्रकाशित किए जा सकते हैं। X Articles Feature के साथ-साथ मोनेटाइजेशन प्रोग्राम भी क्रिएटर्स को नियमित कमाई का मौका दे रहा है।
लेखकों के लिए क्या मायने रखता है यह फैसला
डिजिटल दौर में जहां शॉर्ट वीडियो और रील्स का दबदबा है, वहीं X का यह कदम यह दिखाता है कि गंभीर लेखन की मांग खत्म नहीं हुई है। Digital Content Future में यह इनाम लेखकों, पत्रकारों और थॉट-लीडर्स के लिए एक नई उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।




