सीजी भास्कर, 27 अक्टूबर। सीएम मोहन यादव आज प्रदेश के तीन जिलों के दौरे पर हैं। सबसे पहले वो सतना पहुंचे और यहां उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बता सुनी। इसके बाद सीएम यादव यहां से निकले और रास्ते में एक महिला की टपरी में रूक गए। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अदरक कूटकर चाय बनाई और पिलाई भी। सीएम यादव ने महिला को चाय का पैसा भी दिया।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की सादगी और जिंदादिली का नजारा आए दिन देखने को मिलता है। जब सीएम यादव किसी क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं तो वो बीच रास्ते में किसी भी दुकान में रूक जाते हैं और उनके साथ संवाद करते हैं। ऐसा ही कुछ आज भी देखने को मिला, जब सीएम यादव चाय की टपरी पर पहुंच गए और खुद ही चाय बनाकर पिलाई। इस दौरान उनके साथ मौजूद विधायक को भी उन्होंने चाय आफर की।