सीजी भास्कर, 23 अप्रैल |
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी आक्रोश है। रायपुर में भाजपा और यूथ कांग्रेस ने पाकिस्तान के झंडे जलाए और आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन और अन्य क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाला। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों को कल दुकानें बंद रखने की अपील की है।
रायगढ़, बिलासपुर, महासमुंद, सरगुजा में भी लोगों ने कैंडल जलाकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी। धमतरी जिला अधिवक्ता संघ ने इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
बता दें कि मृतकों में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं। इससे पहले आतंकी हमले पर CM विष्णु देव साय ने कहा था कि हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे देश ने आतंकियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इस पर पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े घोषणाओं के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका। एजेंसियां हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं। देश जवाब मांगता है, खोखले भाषण नहीं। वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे।