सीजी भास्कर, 22 फरवरी। आज शाम 4 बजे ट्रक की चपेट से घायल 24 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया है। यह सड़क हादसा मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड अंतर्गत पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा पंचायत क्षेत्र का है जहां सुकदेव महतो के 24 वर्षीय पुत्र रत्नेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मृतक के बड़े भाई कमलेश कुमार ने बताया कि रत्नेश करीब 4 बजे सकरा जा रहा था, तभी मुरौल प्रखंड के पिलखी पुल चौक से 200 मीटर पहले एक सीएनजी ट्रक की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उसे लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की 112 टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक फरार हो गया है।