भिलाई नगर, 03 दिसंबर। कल रात 9 बजे बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-1 में एक युवक पर तीन लड़कों ने जमकर मारपीट की है। आरोपियों ने युवक से कहा कि वह उनकी महिला मित्र को उनसे बात करने पर क्यों रोकता है। भिलाई भट्टी पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश, अतु और पाजी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 296, 3 (5) और 351 (2) के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया है।
भट्टी पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय जय वर्मा निवासी सड़क 32, सेक्टर-1 सिम्पलेक्स का कर्मचारी हैं। वह कल रात अपने दोस्त आशीष वर्मा एवं पुरूषोत्तम चतुर्वेदी के साथ सेक्टर 1 सडक 32 के पास खडा था तभी 32 बंगला और खुर्सीपार निवासी आकाश उर्फ हता, अतु एवं पाजी वहां आए और एक राय होकर बोले कि मेरी महिला मित्र को मुझसे बात करने से मना करते हो। इसी बात को लेकर वो विवाद करने लगे और जान से मारने कि धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। आकाश अपने हाथ में रखे किसी नुकीली वस्तु से वार किया जिससे जय के दाहिने हाथ और जांघ में चोट आई है। आशीष वर्मा एवं पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने बीच बचाव किया तो सभी आरोपी मौके से भाग निकले हैं।