सीजी भास्कर, 05 दिसंबर। दुर्ग में पुलिस ने आधा दर्जन अलग-अलग चोरियों का खुलासा करते हुए मामले के दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फैक्ट्री का लोहा और नगदी जब्त की गई है। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जामुल थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही थीं। 26 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच चोरों ने किराना और अन्य दुकानों के ताले तोड़े और अंदर से नगदी रकम और सामान चोरी किया था। उन्होंने एक फैक्ट्री के अंदर से लोहे का स्क्रैप बड़ी मात्रा में पार किया। लगातार चोरी की इस वारदात से जामुल पुलिस काफी परेशान थी। इसी दौरान जामुल पुलिस के सिपाहियों को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। एक चोरी की घटना में उनका चेहरा भी कैप्चर हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखे चेहरे के आधार पर पुलिस ने सायकल से जा रहे तीन लड़कों को पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की तो मुख्य आरोपी ने अपना नाम सुखिया कुर्रे उर्फ मलिंगा (30) निवासी गुरु घासीदास नगर तालाब के पास कुरुद रोड जामुल बताया। उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में उसने अपने दो अन्य साथी प्रदीप और हरीश सोनी उर्फ विक्की के साथ मिलकर फैक्ट्री के अंदर भी चोरी की। जामुल पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार रुपए का लोहा सहित कुल 72 हजार रुपए का चोरी का सामान जब्त कर सभी आरोपियों को आज जेल भेज दिया है।