सीजी भास्कर, 08 दिसंबर। कल रात पौने 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लिस्टोमेनिया बार के गेट के पास सूर्या मॉल में एक युवक खंजर लहराकर लोगो को डरा धमका रहा है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने चौकी स्मृति नगर पुलिस को तत्काल सूर्या मॉल भेजा। जहां आरोपी आसिफ अली पिता वसीम अली (23 वर्ष) निवासी रूमीशाह बाबा मज़ार के पास केलाबाड़ी दुर्ग को लिस्टोमेनिया गेट मे खंजर लहराकर लोगों को डरा रहा था। वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर सूर्या मॉल से सूर्या विहार जाने वाली रोड पर दौड़ा कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से दो नग स्टील का धारदार नुकीला खंजर समक्ष गवाहान वजह सबूत में जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।