सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। भिलाई के सुपेला स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र के सामने से 30 नवंबर को चोरी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एटी 8476 को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया था। बाईक दुर्ग इमली चौक निवासी चंदन यादव की थी। उसने प्रार्थी थाना सुपेला में चोरी का अपराध दर्ज करवाया था।
सुपेला पुलिस द्वारा माल-मुल्जिम की पता तलाश जारी थी तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेहरू नगर बाजार चौक के पास चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक तालाश रहा है। टीवी राजेश मिश्रा ने तत्काल टीम भेज मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए मोटर सायकल जब्त करवाई।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी एम देवा रेडडी पिता एम बालकृष्ण रेडडी (23 वर्ष) निवासी सड़क-1, ब्लाक-4, सेक्टर-5 भिलाई नगर के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। उसे आज न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कार्रवाई की गयी है।