सीजी भास्कर, 07 फरवरी। बीएसपी टाउनशिप के सूने मकान इन दिनों लगातार चोरों के निशाने पर हैं। सेक्टर-8 में एक आवास में गार्ड ड्यूटी पर होने के बाद भी अज्ञात चोरों ने बाउंड्री फांद कर भीतर प्रवेश किया और लोहे का झूला, 2 मोटर पंप, 15 फीट सप्लाई पाईप, लोहे का ग्रील, लोहे का गमला स्टैंड, तीन टीन शीट, 2 सिवरेज चेम्बर और एक सायकल चोरी कर ले गए। यह आवास तालपुरी निवासी 55 वर्षीय पुनीत चौबे का है।
मिली जानकारी के अनुसार तालपुरी ए ब्लाक हाऊसिंग बोर्ड निवासी पुनीत चौबे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी हैं तथा स्नेह संपदा विघालय सेक्टर-8 भिलाई के आगे उनका एक एलॉटेड मकान है जिसमें कुछ दिनों से वो नहीं रह रहे थे। मकान की सुरक्षा के लिये एक गार्ड रखने के बावजूद चोरों ने गार्ड से बचते हुए मंगल-बुध की रात बाउंड्री फांद कर प्रवेश किया और सभी सामान चोरी कर निकल भागे। अगले दिन करीबन 10 बजे गार्ड संजय धोते ने फोन कर पुनीत को सूचना दी। रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।