सीजी भास्कर, 15 फरवरी। आज वैशाली नगर स्थित मौला साहू के आवास में अचानक आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम तात्काल मौके पर पहुंची और पहुँच कर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए घर में घुस कर जलते हुए सिलेंडरों को बाहर निकाला और आग पर क़ाबू पाया। अग्निशमन गाड़ी ने पानी का उपयोग किया और आग को आसपास की घरो की तरफ बढ़ने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टला। इसी तरह दुर्ग जिले की दूसरी आगजनी की घटना ग्राम कानाकोट में हुई जहां पैरावट में लगी आग को अग्नि शमन कर काबू पाया गया। नागेश्वर कुमार जिला अग्निशमन अधिकारी, दल प्रभारी भगवती, रामनाथ कुरे, धर्मेंद्र साहू, राजू अग्निशमन कर्मी, वाहन चालक द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आगजनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग पर काबू पाया गया।