12 मार्च 2025 :
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड सेलेब्स का साथ में एक नया एड आया है। इसमें रोहित शर्मा आमिर खान ऋषभ पंत और रणबीर कपूर के बीच मजाकिया अंदाज में झगड़ा दिखाया गया है। बात शुरू होती है जब आमिर खान गलती से रणबीर कपूर को सिंह बुला देते हैं। इसके बाद एक्टर को गुस्सा आ जाता है और कहते हैं कि मैं आपको सलमान बुलाऊं तो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और आमिर खान की मजाकिया अंदाज में लड़ाई दिखाई गई है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस विज्ञापन में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे जाने माने क्रिकेटर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मनोरंजन का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो की ओपनिंग में ऋषभ पंत आमिर खान से गुजारिश करते हैं कि वो रणबीर कपूर के साथ उनकी एक फोटो खिंचवा दें। आमिर अपने स्टाइल में कहते हैं कि अरे फोटो क्या पप्पी ही दे देगा। अपना ही बच्चा है, आजा। इसके बाद वो ऋषभ पंत को लेकर रणबीर कपूर के पास जाते हैं।