सीजी भास्कर 13 मार्च अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, सोने की कीमतों (Gold Rates) में होली (Holi 2025) से ऐन पहले जोरदार उछाल आया है और इसका भाव अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ही नहीं, घरेलू मार्केट में भी सोने का दाम आसमान पर पहुंच गया है.
आइए जानते हैं कितनी बढ़ी कीमत और अब क्या है 24, 22, 20 कैरेट गोल्ड का नया रेट…कारोबार शुरू होते ही नए शिखर पर सोनादेश में होली से पहले सोने पर महंगाई का रंग चढ़ा नजर आ रहा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या एमसीएक्स पर 4 अप्रैल 2025 की एक्सपायरी वाले सोने में वायदा कारोबार तेजी के साथ शुरू हुई और खुलने के साथ ही Gold Price नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. सोने की वायदा कीमतों में करीब 200 रुपये की तेजी दर्ज की गई और ये 86,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका लाइफ टाइम हाई लेवल है.
इस हफ्ते इतना बढ़ गया भाव MCX Gold Rate इस सप्ताह की शुरुआत में यानी सोमवार 10 मार्च को सोने का भाव 85,419 रुपये था, जो अब बढ़कर 86875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें, तो चार दिनों में ही Gold Price में 1456 रुपये की तेजी आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और ये 2944 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गई थीं. घरेलू मार्केट में क्या हो Gold Rateबात करें घरेलू मार्केट में सोने के भाव के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.com पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट बीते कारोबारी दिन 86,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर 22 कैरेट सोने का दाम 84,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट की कीमत 76,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची. इसके अलावा अन्य क्वालिटी के गोल्ड के रेट में आए चेंज पर नजर डालें, तो 18 कैरेट गोल्ड 69,780 रुपये और 14 कैरेट 55,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.
घरेलू मार्केट में इस सप्ताह की शुरुआत से अब तक पीली धातु 86,000 के पार बनी हुई है. मेकिंग चार्ज और GST से बढ़ती है कीमतऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है.
दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएश हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.