Bhilai Breaking भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की पहल के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे अब बेहतर सेहत पा रहे हैं। “जागरुक महतारी पुष्ट लईका” कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन ने इन बच्चों को गोद लिया है, जिसमें इन्हें पोषण आहार प्रदान करने के साथ ही फाउंडेशन की ओर से इन बच्चों के घर जाकर इनकी निगरानी की जाती है और बाकायदा पोषण स्तर की जानकारी ली जाती है।
Bhilai Breaking इस मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को फाउंडेशन के सदस्यों ने जजंगिरी वार्ड के गंभीर कुपोषित बच्चों के पालकों से उनके निवास जाकर ग्रहभेंट की। इस दौरान बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने पालकों की कॉउंसलिंग की एवं फल औऱ अंकुरित आहार का किट भेंट किया।
Bhilai Breaking फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लै ने माताओं को दो बच्चों के जन्म में अंतर रखने तथा समय से ऊपरी आहार को शुरू करने प्रोत्साहित किया। वहीं फल और सब्जी ज्यादा से ज्यादा खाने और बच्चों को विटामिन बी सप्लीमेंट्स खासतौर पर (बी-6-बी-12), ब्राउन राइस, गहरे हरे पत्ते वाली सब्जियां, केले और दूध के उपयोग की सलाह दी।
इस जागरूकता अभियान में परियोजना अधिकारी श्रीमती लता चावड़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा साहू, निर्मला साहू, शशि यादव एवं सुषमा सपहा शामिल थे।