सीजी भास्कर, 12 मई। Indian Armed Forces PC: ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने सोमवार (12 मई, 2025) को कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी इसलिए 7 मई को केवल हमने आतंकवादी ठिकानों पर किया था। लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे अपनी लड़ाई बना लिया। अब जो हुआ है उसके लिए वो खुद जिम्मेदार है।
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में बोलते हुए एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं। एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है। शक्तिशाली AD वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है।” एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना की ओर से निशाना बनाए गए टारगेटों की फोटो भी पेश कीं।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा, “हम ये बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि हमारे सभी मिलिट्री बेस और एयर बेस बिल्कुल सुरक्षित हैं, ऑपरेशनल हैं. वो अगले मिशन के लिए तैयार हैं।”