उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के खलीलाबाद कोतवाली इलाके के मुसहरा गांव में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट ही काट डाला. बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ऐसा किया. इसके बाद खून से लथपथ प्रेमी अपने घर पहुंचा.
परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया. दरअसल, खलीलाबाद कोतवाली इलाके के जंगल कला का निवासी विकास निषाद (19) सोमवार को पड़ोस के मुसहरा गांव की ही अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. दोनों में प्रेम संबध है. दोनों एक दूसरे से छह सालों से मिलते रहे हैं. सोमवार को विकास को उसकी प्रेमिका ने फोन किया और मिलने के लिए अपने घर बुलाया.
युवक ने पांच घंटे तक ब्लड रोकने की कोशिश की
इसके बाद रात में विकास अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. दोनों ने लगभग छह घंटे साथ में बिताए. प्रेमिका पर आरोप है कि उसने विकास के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस वजह से तेजी से खून बहने लगा. फिर विकास छटपटाता हुआ किसी तरह अपने घर पहुंचा. वहांं पर उसने पांच घंटे तक ब्लड रोकने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत और खराब हो गई. इसके बाद परिवार वालों को जानकरी हुई तो तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर भागे. हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में विकास का इलाज किया गया.
युवक की मां ने क्या कहा?
विकास बेहोस हो गया था. खून तीन घंटे में बंद हुआ. इतना ही नहीं विकास को खून चढ़ाया गया, तब जाकर उसको होस आया. विकास की मां ने कहा कि वो लड़की मेरे बेटे के पीछे पड़ी है. उसने ही सोमवार रात को मेरे बटे को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया. फिर सुबह उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. इससे मेरे बेटे की जिदंगी खतरे में पड़ गई.
वहीं खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने कहा कि अभी इस बारे में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.