सीजी भास्कर, 03 जुलाई : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण की स्थिति की समीक्षा के लिए आज जिला पंचायत सभाकक्ष रायगढ़ में बैठक आयोजित हुई (Collector Mayank Chaturvedi) कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के विभिन्न विकासखण्डों के पंचायत सचिवों एवं फील्ड अधिकारियों के कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
आवास निर्माण में कमतर प्रगति वाले तीन पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिनमें ग्राम पंचायत क्रोन्धा (धरमजयगढ़) के सचिव नंदलाल राठिया, ग्राम पंचायत धौराभांठा (तमनार) के सचिव तुलसीराम राठिया और ग्राम पंचायत अमलीडीह (घरघोड़ा) की सचिव शांति बेहरा शामिल हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि आवास निर्माण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर (Collector Mayank Chaturvedi) ने कहा कि स्वीकृत आवासों की शत-प्रतिशत पूर्णता सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए सभी फील्ड अधिकारी एवं पंचायत सचिव तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने नियमित फील्ड निरीक्षण के निर्देश देते हुए व्यक्तिगत प्रगति रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों के काम-काज की समीक्षा की।
(Collector Mayank Chaturvedi) बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तकनीकी सहायकों की सराहना की गई, जिनमें विकासखण्ड खरसिया की डूलिमा चौधरी, प्रियंका देशमुख, धरमजयगढ़ के दिना कुमार रात्रे, तमनार के प्रकाश साव एवं लैलूंगा के श्रवण पैंकरा शामिल हैं। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायतवार स्वीकृत एवं जनमन पोर्टल पर दर्ज आवासों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सब-इंजीनियर, पीएम आवास योजना ग्रामीण के विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक सहित सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।