ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ पिछले साल से खूब सुर्खियों में रही है. वजह दोनों के तलाक की खबरें थीं, तो पूरी तरह से अफवाह साबित हुईं. हालाकिं बच्चन परिवार को लेकर सामने आईं खबरों पर फैन्स पूरी तरह यकीन कर बैठे हैं. लोगों का मानना है कि इस फैमली में अनबन चल रही है. वहां अभिषेक बच्चन जो इस वक्त अपनी हाल ही नेम रिलीज हुई फिल्म कालीधर लापता को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर बात की है.
अभिषेक का साफ-साफ कहना है कि वह सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से प्रभावित नहीं होते हैं. उन्होंने इस तरह की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार में एक साथ रहने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मोटी चमड़ी विकसित करना महत्वपूर्ण है और वह ऑनलाइन उनके बारे में लिखी जा रही बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है- अभिषेक
अभिषेक ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, “हम कई बार काम के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह अहम फोकस नहीं होता. टेबल पर अन्य चर्चाएं भी होती हैं. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं, इसलिए मुझे भी पता है कि किस बात को गंभीरता से लेना है और किस बात को गंभीरता से नहीं लेना है. सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं प्रभावित नहीं होता.” एक्टर ने आगे कहा, “शायद, अगस्त्य [नंदा], जिन्होंने अभी-अभी एक एक्टर के रूप में शुरुआत की है, वे इफेक्टेड हो सकते हैं… क्योंकि ये जनरेशन ऐसी ही है. लेकिन समय के साथ, व्यक्ति की चमड़ी भी मोटी हो जाती है. हमें यह जानना होगा कि यह जीवन का सबकुछ या अंत नहीं है.”
जब उड़ीं ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाह
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की अफवाहें पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग मीडिया के सामने आए. इसके अलावा जब ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें भी शेयर कीं, तो उसमें बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. अभिषेक ने ऐश्वर्या को कान्स के दौरान भी चीयर नहीं किया.