सीजी भास्कर, 07 जुलाई। Dehradun Dog Attack : देहरादून के जाखन क्षेत्र में 75 वर्षीय कौशल्या देवी रोज की तरह सुबह मंदिर जा रही थीं। उसी दौरान मोहम्मद जैद के घर के खुले गेट से निकलकर दो रोटवीलर नस्ल के खतरनाक पालतू कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया।
आधे घंटे तक चले इस भयानक हमले में कुत्तों ने उनके हाथ, कान, पीठ, कमर सहित शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला। गंभीर हालत में उन्हें दून अस्पताल और फिर श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, ये कुत्ते पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। पुलिस ने कुत्तों के मालिक के खिलाफ लापरवाही और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया (Dehradun Dog Attack)है।
हरिद्वार में भी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई जब एक व्यक्ति ने निराश्रित कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
यह घटना पुराना रानीपुर मोड़ के पास विशाल मेगा मार्ट के सामने (Dehradun Dog Attack)हुई। किसी चश्मदीद ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया, जिससे हड़कंप मच गया।
हेल्पिंग हैंड्स फॉर स्पीचलेस सोल्स संस्था ने इस घटना की शिकायत की और आरोपी रोहित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है।